Isa Masih | $share_url = "http://audio.awgp.org/audio.php?id=$id"; include "usr/module/index/share.php"; ?> |
![]() |
|
About | Songs | Related |
ईसा मसीह ने अपना माँस काट-काटकर अपने हर शिष्यों को धरोहर के रूप में दिया था और अपना खून बाटा था यह कहकर कि इसे पी जाओ ताकि मैं तुम्हारे कण-कण में समा जाऊँ। उसी तरह हमारे गुुरु कि उसकी पीड़ा को, सन्देश को जन-जन तक पहुँचाकर उनका जीवन ऊँ चा उठाएँ, जिस प्रकार मैंने अपने गुरु के कहने पर अपना जीवन उनके कार्यों के लिए समर्पित किया उसी प्रकार तुम भी अपना समय, अपनी प्रतिभा समाज के लिए अच्छे कार्यों में मानवता के उत्थान में लगा दो, भगवान के चरणों में समर्पित कर दो। जब तुम अपना सर्र्र्र्र्र्र्र्र्वस्व भगवान को समर्पित कर दोगे तो भगवान का सर्वस्व भी आपका हो जायेगा। आपका सब कुछ भगवान का हो जायेगा और भगवान का सब कुछ आपका हो जायेगा। हमारे और भगवान के बीच एक ही लड़ाई रही वह यह कि मेरे गुरु के कहने पर मैंने भगवान को अपना सब कुछ समर्पित कर दिया तो भगवान ने मुझे अपना सब कुछ यह कहकर दे दिया कि मुझे तेरा कुछ नहीं चाहिए। फिर मैंने वह दोबारा उन्हें दे दिया औन उनने भी मुझे दे दिया। बस जीवन भर हमारे और भगवान के बीच यही धक्का मुक्का चलती रही। मैं चाहता हूँ कि तुम्हारे बीच भी ऐसा ही कुछ चले ताकि इस जीवन का आध्यात्मिक आनन्द इसी जीवन में प्राप्त कर सको। Comments Post your comment
include "usr/module/index/comment_form.php";
?>
|
Info
![]() ![]() ![]()
Song Visits: 1882
Song Plays: 5 Song Downloaded : 0 Song Duration : 4:53 |